नागिन 5 के वीरांशु यानी शरद मल्होत्रा सुर्खियों में छाए हुए हैं

रिपोर्ट कि मानें तो शरद की वाइफ रिप्सी भाटिया प्रेग्नेंट हैं

हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि रिप्सी कितने महीने प्रेग्नेंट हैं

शरद और रिप्सी ने इस बारे में ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है

इस खबर को सुनकर फिलहाल शरद के फैंस काफी एक्साइटेड हैं

कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि शरद और रिप्सी के रिश्ते में अनबन चल रही है

रिपोर्ट आई थी कि दोनों का तलाक होने वाला है

एक इंटरव्यू के दौरान शरद से इस बारे में पूछा गया था

तब शरद काफी भड़क गए थे और ऐसी खबर फैलाने वालों को खरी-खोटी सुनाई थी

अब शरद और रिप्सी के बीच सबकुछ ठीक है, दोनों मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं