तेजस्वी प्रकाश इन दिनों करण कुंद्रा संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं हाल ही में तेजस्वी ने एक इंटरव्यू के दौरान फैमिली स्ट्रगल के बारे में बात की तेजस्वी ने बताया कि उनके पिता शादी के बाद बिना बताए दुबई चले गए थे तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता उनकी मां से डेढ़ साल बात मिले थे तेजस्वी के पेरेंट्स की अरेंज्ड मैरिज थी शादी के एक हफ्ते में ही तेजस्वी के पिता दुबई चले गए ऐसे में तेजस्वी की मम्मी को लोग बोलते कि वो धोखा देकर चला गया लोगों ने कहा कि अब वो वापस नहीं आएगा, शादी करके भाग गया मगर तेजस्वी के पेरेंट्स एक दूसरे को लव लेटर लिखा करते थे तेजस्वी के पिता डेढ़ साल के अंदर दुबई में सेटल हुए और फिर अपनी फैमिली को वहां लेकर गए