तेजस्वी प्रकाश की लाखों में सैलरी है लेकिन उनकी पहली सैलरी के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं



तेजस्वी ने करियर की शुरुआत टीवी एक्ट्रेस के तौर पर ही की थी



रिपोर्ट कि मानें तो शुरुआती दौर में एक एपिसोड के लिए तेजस्वी को 25 हजार रुपये मिलते थे



वहीं अब तेजस्वी को नागिन 6 के एक एपिसोज के लिए 2 लाख रुपये की बड़ी रकम मिलती है



तेजस्वी का करियर इस वक्त पीक पर है



तेजस्वी प्रकाश मराठी फिल्मों में मन कस्तूरी से डेब्यू कर चुकी हैं



तेजस्वी प्रकाश अब ओटीटी को एक्सप्लोर करती हुई दिख रही हैं



करियर के अलावा तेजस्वी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं



तेजस्वी प्रकाश आए दिन करण कुंद्रा के संग टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट की जाती हैं



अक्सर तेजस्वी और करण की शादी की खबरें सुर्खियों में छाई रहती हैं