एक्ट्रेस सुरभि चंदना एक्टिंग के साथ अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं बॉलीवुड हिरोइनों को भी मात देती हैं फिटनेस में सुरभि बला की खूबसूरत हैं ये अदाकारा एशिया की 5वीं सबसे सेक्सी महिला के तौर पर दर्ज हो चुका है नाम एक्ट्रेस की फिटनेस का सीक्रेट है जुम्बा यह डांस और वर्काउट का शानदार मिक्स है एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया रोजाना 2 घंटे करती हैं जुम्बा एनर्जी के लिए वर्काउट के बाद सुरभि लेती हैं हेल्दी डाइट सुबह भांग के सीड ,नट्स और मिक्स सीड लेती हैं ये नागिन वर्काउट के बाद चिया सीड्स के साथ कोकोनट वाटर पीती हैं अदाकारा सुरभि टोन्ड बॉडी के लिए करती हैं जमकर वर्काउट