अदा खान ने नागिन सीरियल में शेषा की भूमिका निभाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की अदा की प्रोफेशनल लाइफ अच्छी रही, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्हें दर्द झेलना पड़ा दरअसल अदा खान टीवी एक्टर अंकित गेरा पर दिल हार बैठी थीं अदा और अंकित की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे अदा अपनी लाइफ अंकित गेरा के साथ बिताना चाहती थीं लेकिन अंकित की नजदीकियां उनकी को-एक्ट्रेस के संग बढ़ गई अदा ने अंकित को रंगे हाथ पकड़ लिया अदा ने खुद बताया कि अंकित ने उन्हें तीन बार धोखा दिया था अदा ने अंकित को कई बार मौका दिया लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया, जिससे अदा एकदम टूट गई थीं रिपोर्ट कि मानें तो ब्रेकअप के बाद अदा अपनी जान देना चाहती थीं