सुरभि चंदना को आखिर एक रोल पाने के लिए घंटों क्यों पसीने बहाने पड़ते थे स्लाइड्स के जरिए जानें सुरभि ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें एक्टिंग फील्ड में करियर बनाने के लिए कहा मां के कहने पर सुरभि ने कई ऑडिशन दिए, हालांकि एक गलती से मेकर्स उन पर भड़क गए सुरभि ने कहा कि वो अपनी मां से बहुत प्यार करती हैं इसलिए झट से उनकी बात मान ली सुरभि ने बताया कि लीड रोल उन लड़कियों को दिए जाते थे जो पतली होती थीं ऐसे में सुरभि ने जिम जाना शुरू कर दिया और वजन घटाया हालांकि सुरभि के लिए ऐसा करना काफी भारी पड़ा जब सुरभि को इश्कबाज में लीड रोल ऑफिर हुआ तो मेकर ने उन्हें वेट बढ़ाने के लिए कहा सुरभि ने इस ऑफर को अपने हाथ से जाने नहीं दिया और वजन बढ़ा लिया हालांकि कुछ लोग कहते थे कि नकुल शर्मा के सामने वो काफी मोटी ऐसे में उन्हें काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा