इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सीरियल नागिन का आता है इस सीरियल के ग्राफिक्स को देखकर लोगों का सर चकरा गया था इस लिस्ट में दूसरा नाम मोनालिसा का सीरियल नजर का नाम शामिल है इस सीरियल में ग्राफिक्स के जरिए चोटी को सांप के रुप में दिखाया गया था इस लिस्ट में करिश्मा तन्ना का सीरियल कयामत की रात का भी नाम शामिल है ये शो खराब ग्राफिक्स की वजह से लोगों को पसंद नहीं आया था लिस्ट में दीपिका कक्कड़ का सीरियल ससुराल सिमर का भी नाम शामिल है इस सीरियल के एक सीन में दीपिका को मक्खी बना दिया गया था सीरियल लाल इश्क भी इस लिस्ट में शामिल है इस शो में ग्राफिक्स के जरिए सुपरनैचुरल दुनिया को दिखाया गया था