निया शर्मा ने एक से बढ़कर एक टीवी शोज में काम किया है एक हजारों में मेरी बहना है में बेस्ट सिस्टर बनने वालीं निया शर्मा एकता कपूर के पॉपुलर शो नागिन में भी नजर आईं और हिट हो गईं फिर निया शर्मा रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी में भी दिखाई दीं इस स्टंट शो में निया की बोल्डनेस देख फैंस उनके कायल हो गए थे बावजूद इतना सब करने के भी निया के पास इन दिनों कोई शो नहीं हैं ऐसे में निया अपने फैंस के साथ कनेक्टिड रहने के लिए अपनी शानदार फोटोज शेयर करती रहती हैं हाल ही में निया ने अपनी ये बैकलेस ड्रेस पहने फोटोज शेयर की हैं इन फोटोज के जरिए निया ने अपने चाहने वालों की काफी अटेंशन ग्रैब की है फिलहाल फैंस निया को नए प्रोजेक्ट पर काम करते देखना चाहते हैं