ऑस्कर 2023 में 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता
फिल्म RRR के गाने 'नाटू नाटू' को 'ओरिजनल सॉन्ग' कैटगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है
इसी के साथ एक बार फिर देश को प्राउड करने का मौका मिला है
फिल्म आरआरआर ने ऑस्कर पुरस्कार जीत भारतीय सिनेमा में इतिहास रचा है
इस हिट डांस नंबर का संगीत एमएम कीरवानी ने दिया है
नाटू नाटू के लिरिक्स चंद्रबोस ने लिखे हैं
गाने को ऑस्कर अवॉर्ड मिलने के बाद टीम में खुशी की लहर है
सभी खुशी से झूम उठे हैं. सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं
'नाटू नाटू' गाने को राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने मिलकर गाया है
ये गाना 10 नवंबर 2021 को रिलीज किया गया था