इतिहास के पन्नों में एक ईरानी शासक का नाम दर्ज है, जिसने ना सिर्फ एक झटके में मुगलों की 348 साल की दौलत लूटी, बल्कि कत्लेआम भी मचाया



आइए जानते हैं ये शासक कौन था और कहां से आया था



यह ईरान का शासक था और इसका नाम नादिर शाह था. 1638 में उसका जन्म हुआ था



बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नादिर शाह ने अपने जीवन की शुरुआत लकड़ियां इकठ्ठा करके बेचने से की थी.



इसके बाद लगभग 30 सालों में उसने अपनी शक्तीशाली सेना खड़ी की, जिसका वह कमांडर भी था. सेना के पास बेहतर हथियार और तकनीक थी



नादिर शाह ने ईरान को अफगान के कब्जे से आजाद करवाया था, जिसके बाद ऑटोमन, तुर्कियों और रूसियों को ईरान के क्षेत्र से बेदखल करवा दिया



इन सब के बाद ऑटोमन साम्राज्य पर हमला करके उसे हरा दिया और खुद ईरान का बादशाह बन गया. इसके बाद वह भारत पर वियज के अभियान पर निकला



पहले उसने पेशावर और लाहौर पर कब्जा किया. तब ये भारत का हिस्सा थे. फिर करनाल और इसके बाद साल 1739 में नादिर शाह ने दिल्ली पर हमला कर दिया



इस एक दिन की लड़ाई में 20 हजार लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था



साथ ही नादिर शाह ने मुगलों की 8 पीढियों की इकट्ठी की हुई धन-दौलत लूट ली. इसमें कोहिनूर का हीरा और तख्तेताउस भी शामिल था