साधना सिंह इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक है
साधना एक एक्ट्रेस होने के साथ ही जबरदस्त सिंगर भी हैं
उन्होंने बड़े पर्दे से लेकर छोटे तक काम किया है
लेकिन एक्ट्रेस को एक खास पहचान फिल्म नदिया के पार से मिली
फिल्म नदिया के पार में उन्होंने गुंजा का किरदार निभाया था
उन्हें आज भी लोग रियल नाम से ज्यादा किरदार के नाम से जानते हैं
पॉपुलैरिटी हासिल के बाद एक्ट्रेस अचानक इंडस्ट्री से दूर हो गईं
एक इंटरव्यू में साधना ने बताया था ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद भी इंडस्ट्री में जगह नहीं मिली
जिसके बाद एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर राजकुमार शाहाबादी से शादी कर ली थी
जिसके बाद वो अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हो गई हैं