नदिया के पार को रिलीज हुए कई साल बीत चुके हैं

पर आज भी इसके गाने और कहानी लोगों को अपनी और अपने गांव की लगती है

इस फिल्म में गुंजा के किरदार को साधना सिंह ने निभाया था

फिल्म में गुंजा और चंदन की जोड़ी को दर्शकों ने लंबे समय तक पसंद किया था

फिल्म के इतने साल बाद नदिया के पार की गुंजा का पूरा लुक काफी बदल चुका है

अभिनेत्री साधना सिंह के लेटेस्ट तस्वीर आपको भी हैरान कर सकती है

साधना सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं

वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहती हैं

आज भी लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हैं

आखिरी बार साधना सिंह को वेब सीरीज गिल्टी माइंड्स में देखा गया था