सावन के शुक्ल पक्ष की पंचमी को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस साल नाग पंचमी 21 अगस्त को है.

हिंदू धर्म में सर्पों को पूजनीय मना गया है, पंचमी तिथि पर जीवित सर्पों की पूजा करने से परिवार पर कभी संकट नहीं आता.

सावन शुक्ल पंचमी तिथि 21 अगस्त को प्रात: 12.21 मिनट से 22 अगस्त 2023 को प्रात: 02 बजे तक रहेगी.

नाग पंचमी पर सुबह 05.33 से सुबह 08.30 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त है.

नाग पंचमी के दिन 12 खास नागों की पूजा का विधान है. शिव पूजा के बिना नाग देवता की उपासना अधूरी है.

नाग पंचमी पर कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए चांदी के नाग-नागिन की पूजा कर बहती नदी में प्रवाहित कर दें

नाग पंचमी में नाग की विधि विधान से पूजा करें लेकिन जीवित सर्पों को दूध न पिलाएं, ये उनके लिए जहर के समान है.

इस दिन खुदाई, सिलाई, कढ़ाई नहीं करना चाहिए. साथ ही नाग पंचमी पर तवा भी इस्तेमाल में नहीं लेना चाहिए.