आज, 21 अगस्त के दिन नाग पंचमी मनाई जाएगी. आइए जानते हैं राशि अनुसार नाग पंचमी के उपाय.



मेष राशि वालों को नाग पंचमी के दिन रूद्राष्टाधायी का पाठ करना चाहिए.



वृषभ राशि वालों को नाग पंचमी से लगातार 40 दिनों तक बहते हुए जल में तांबे का एक टुकड़ा प्रतिदिन बहाना चाहिए.



मिथुन राशि वालों के लिए कुष्ठ रोगी को मूली का दान करना शुभ रहेगा.



कर्क राशि वालों को लगातार 8 शनिवार बहते हुए जल में शीशा या नारियल प्रवाहित करना चाहिए.



सिंह राशि वाले शनिवार के दिन एक नारियल व 11 साबुत बादाम, लाल कपड़े में बांध कर वीरान स्थान में दबा आएं.



कन्या राशि वाले 6 बुधवार लगातार 10 ग्राम धनिया गरीबों को दान करें.



तुला राशि वाले सोते समय अपने सिरहाने थोड़े जौ रखें.



वृश्चिक राशि वाले नाग पंचमी के दिन भगवान श्री गणेश जी की स्तुति करें.



धनु राशि वाले शनिवार के दिन आटा भूनकर उसमे मीठा मिलाकर चींटियों को डालें.



मकर राशि वालों को तिल व जौ का दान करना चाहिए.



कुंभ राशि वाले 100 ग्राम कच्चा कोयला लेकर उसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें.



मीन राशि वाले नाग पंचमी के दिन अष्टधातु का कड़ा अपने दाहिने हाथ में धारण करें.