सावन में नाग पंचमी का त्योहार बहुत महत्व रखता है. सावन की नाग पंचमी शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को पड़ती है. इस दिन नागों की पूजा की जाती है जिससे धन और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. इस बार नाग पंचमी का त्योहार 21 अगस्त के सोमवार के दिन पड़ रहा है. सोमवार के दिन पड़ने से नाग पंचमी का महत्व और ज्यादा बढ़ जाएगा. इस दिन महिलाएं नाग देवता की पूजा करती हैं और सांपो को दूध अर्पित करती हैं नाग पंचमी 21 अगस्त को रात 12:21 मिनट पर शुरु हो जाएगी, वहीं इसका समापन 22 अगस्त को रात 2 बजे होगा. इस दिन खुदाई या खेत में हल चलाना अशुभ माना जाता है. इस दिन नाग पंचमी की कथा जरुर सुनें.