कौन है वो नागा साधु जिसने भारत पर कब्जे के लिए की थी अंग्रेजों की मदद इस नागा साधु का नाम अनूपगिरी गोसाईं था अनूपगिरी गोसाईं एक प्राइवेट आर्मी का मुखिया था जो कि जंग के मैदान में बोलते थे धावा अनूपगिरी हमेशा दो नावों पर सवार रहता था अनूपगिरी ने कभी अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध लड़ा तो कभी अंग्रेजों के साथ फारसी शासक नजफ खान के उत्थान में भी निभाई अहम भूमिका साल 1803 में अनूपगिरी मराठों के खिलाफ अंग्रेजों के साथ मिल गया जिसके बाद मराठों को करना पड़ा हार का सामना 1803 में अंग्रेजों ने दिल्ली पर कर लिया कब्जा