देश की 20-30 प्रतिशत जनसंख्या नेल बाइटिंग की आदत से परेशान है नेल बाइटिंग की समस्या 3 साल से 21 साल के लोगों में ज्यादा है यह आदत स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है ऐसा करने से हाथ के बैक्टीरिया मुंह के जरिए पेट में जाते हैं इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है इसके साथ ही ये हैबिट सेल्फ कॉन्फिडेंस पर भी असर डालता है नेल बाइटिंग से ना केवल नाखून ख़राब होते हैं, बल्कि दांत भी डैमेज हो जाते हैं ये आदत पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकती है इस आदत से व्यक्ति बहुत ज्यादा बीमार भी पड़ सकता है नेल बाइटिंग से मसूड़े कमज़ोर और इंफेक्टेड हो सकते हैं