अमन महेश्वरी इन दिनों स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा में नजर आ रहे हैं लेकिन, अनुपमा के ऑफर के साथ ही अमन को इसी चैनल के एक और शो में काम करने का ऑफर मिला था गुम है किसी के प्यार में सीरियल के लिए अमन को विलेन के रोल के लिए चुना गया था इन दो रोल के अलावा अमन के लिए तेरी-मेरी डोरियां सीरियल से भी ऑफर आया था लेकिन, अमन महेश्वरी ने इन तीनों ऑफर में से अनुपमा सीरियल के ऑफर को चुना अमन ने अनुपमा शो को चुनने की वजह भी एक इंटरव्यू में शेयर की अमन ने बताया कि अनुपमा जैसे हिट शो को छोड़कर कुछ और करने का मेरे पास कोई रास्ता नहीं था इसके साथ ही अमन ने बताया कि मुझे अनुपमा में नकुल का रोल काफी अच्छा लगा नकुल का किरदार एक डांसर का किरदार है, इससे अमन को क्लासिकल डांस सीखने का मौका मिल रहा है अमन महेश्वरी अपने इस नए कैरेक्टर को लेकर काफी खुश हैं