नकुल मेहता के बेटे सूफी की तस्वीरें और वीडियो हर किसी का दिल जीत लेती हैं सूफी की आंखें बिल्कुल अपने पिता नकुल की तरह नीले रंग की हैं दरअसल सूफी अपने पिता नकुल की कार्बन कॉपी हैं नकुल मेहता के बेटे के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट भी है नकुल मेहता के बेटे सूफी ने हाल ही में 21वां मंथ क्रॉस किया है नकुल वैसे तो ज्यादातर शूटिंग में व्यस्त रहते हैं हालांकि, जब भी नकुल को वक्त मिलता है वो अपने बेटे के संग टाइम स्पेंड करते हैं नकुल मेहता फादरहुड को खूब एंजॉय कर रहे हैं नकुल मेहता के बेटे सूफी का जन्म 3 फरवरी 2021 में हुआ था नकुल इन दिनों 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में नजर आ रहे हैं