छत्तीसगढ़ के सबसे ऊंचे जलप्रपात में शुमार नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में स्थित नंबी जलप्रपात इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हो गया है

हर रोज बड़ी संख्या में यहां पर्यटक इस खूबसूरत वॉटरफॉल को देखने पहुंच रहे हैं

बता दें, घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मौजूद यह वॉटरफॉल नक्सलियों की मौजूदगी की वजह से गुमनाम था, पर्यटक इस खूबसूरत वॉटरफॉल से अंजान थे

हाल ही में नंबी गांव के पास पुलिस कैंप खोले जाने के बाद अब यहां हर रोज बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं

वहीं आसपास के ग्रामीणों ने अब प्रशासन से नंबी वाटरफॉल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की है

ताकि उन्हें पर्यटकों के आने से रोजगार मिल सके

नंबी जलप्रपात तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग नहीं है लेकिन यहां तक पहुंचना एडवेंचर से भरा है

वहीं बारिश के मौसम में इस वॉटरफॉल की खूबसूरती में चार चांद लग गया है

बीजापुर शहर से लगभग 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नंबी गांव में यह जलप्रपात मौजूद है

चारों ओर पहाड़ियों से घिरा और घने जंगल के बीच मौजूद यह वॉटरफॉल छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है