नाम ज्योतिष के अंतर्गत व्यक्ति के नाम के पहले लेटर के आधार पर उसके व्यक्तित्व, भविष्य के बारे में बताया जाता है. अगर आपका नाम या आपके किसी परिचित का नाम लेटर 'B' से शुरू होता है तो जानते हैं इनके व्यक्तित्व के बारे में. B नाम के व्यक्ति हंसते हुए मिलेंगे, ये खुशमिजाज होते हैं. जो इनसे मिलता है वो खुश हो जाता है. B नाम वाले अपने काम में बहुत फोकस रखते हैं. किसी का विश्वास नहीं तोड़ते. जो काम लेते हैं समय से पूरा करके दिखाते हैं. फोकस काम की जिम्मेदारी लेना और उसे समय से पूरा करना इनके स्वभाव में होता है.