हिंदू धर्म पुरुष समक्ष को देव और स्त्री पहलू को देवी कहा जाता है, जो शक्ति का पर्याय है.

हिंदू धर्म में कई देवी-देवता हैं. शास्त्रों में 33 कोटि देवी-देवताओं का उल्लेख मिलता है.

बात करें देवी की तो काली, दुर्गा, पार्वती, सीता, लक्ष्मी आदि देवियों के कई अवतार हैं.

सभी देवियों से महत्वपूर्ण पैराणिक या धार्मिक कथा-कहानियां जुड़ी हैं.

हिंदू धर्म में देवी के उपासकों को शाक्त कहा गया है.

हिंदू धर्म में दुर्गा या आदिशक्ति को सबसे शक्तिशाली देवी माना गया है.

हिंदू धर्म ग्रथों के अनुसार, जब पुरुष देवता असुरों को नियंत्रित करने असफल हुए.

तब देवी दुर्गा की उत्पत्ति असुरों के संहार के लिए हुई थी.

इनके पास पुरुष देवताओं की शक्तियां भी सम्मलित हैं और इनकी सवारी सिंह है.