नंदिनी अगासरा एक भारतीय एथलीट हैं नंदिनी अगासरा एक चाय विक्रेता की बेटी हैं नंदिनी अगासरा का जन्म 7 अगस्त 2003 को हुआ था. महिलाओं की हेप्टाथलान प्रतियोगिता में भारत की ओर से नंदिनी अगासारा ने शानदार प्रदर्शन कर दिखाया भारत की झोली में नंदिनी अगासरा ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास बना दिया इसके बाद नंदिनी अगासरा की चर्चा हर जगह हो रही है प्रतियोगिता में चौथे नंबर पर रहीं स्वप्रा बर्मन मेडल जीतने से चूक गईं स्वप्ना बर्मन ने नंदिनी अगासारा के ट्रांजेंडर होने पर सवाल उठाते हुए अपनी हार का ठीकरा फोड़ दिया विवादों में आने के बाद अगासरा ने बर्मन के आरोप का पूरी तरह से खंडन कर दिया अगासरा ने कहा कि इस मुद्दे को AFI के सामने उठाएंगी.