दुनिया में कई सारे खूबसूरत प्राकृतिक अजूबे हैं कुछ ऐसे अजूबे भी हैं जो प्रकृति के नियम को तोड़ते नजर आते हैं गुरुत्वाकर्षण का नियम कहता है कि ऊपर से आने वाली वस्तुएं हमेशा जमीन पर गिरती हैं मगर एक झरना इसके विपरीत चलता है इस अनोखे झरने का नाम Naneghat Waterfall है यह झरना मुंबई से तकरीबन 120 किलोमीटर दूर स्थित है झरने का जल स्रोत मुख्य रूप से नानेघाट के पहाड़ियों से है इस झरने का पानी नीचे की बजाय ऊपर की और बहता है वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस जगह पर हवाएं बहुत तेज चलती हैं इसी वजह से पानी नीचे से वापस ऊपर की और आ जाता है