कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी तिथि को नरक चतुर्दशी मनाई जाती है. इस दिन शाम को मृत्यु के देवता यम के नाम का दीपक जलाया जाता है. नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली को एक काम करने से सुख-समृद्धि की हानि होती है. इस दिन घर को भूलकर भी खाली न छोड़ें. जरूरी काम होने पर भी परिवार का एक सदस्य घर पर रुकें. छोटी दिवाली के दिन समृद्धि के वास और अकाल मृत्यु से बचने के लिए जलाएं दीपक. दीपक में एक का सिक्का डालकर दक्षिण दिशा में रखें और यमराज से अकाल मृत्यु से बचाने की प्रार्थना करें. नरक चतुर्दशी के दिन प्रदोष काल में दीपदान करना चाहिए. नरक चतुर्दशी के दिन प्रदोष काल में दीपदान करना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन सुबह 6 बजे से पहले ही स्नान कर लें. छोटी दिवाली के दिन यम दीपक शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक जलाएं.