एक्ट्रेस ईशा ग्रोवर का नाम उनके ऑनस्क्रीन बेटे संग जुड़ा था ईशा राम कपूर के साथ बड़े अच्छे लगते हैं शो में उनकी सौतेली मां के रोल में थीं एक्ट्रेस अपर्णा कुमार अपने ऑनस्क्रीन बेटे हर्षद अरोड़ा को डेट कर रही थीं फिर दोनों ने ब्रेकअप कर अपने रास्ते अलग कर लिए रेहाना पंडित ने शो कुमकुम भाग्य में जीशान खान की मॉम का रोल प्ले किया था कुछ वक्त एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों अलग हो गए कीश्वर मर्चेंट और सुयश राय भी ऑनस्क्रीन मां बेटे रह चुके हैं फिर बिग बॉस में दोनों की बात बन गई और दोनों ने शादी कर ली नर्गिस दत्त और सुनील दत्त की प्रेम कहानी मदर इंडिया के सेट से ही शुरू हुई फिल्म में सुनील दत्त की ऑन स्क्रीन मां का रोल नर्गिस ने प्ले किया था