साल 2016 में स्टारर इमरान हाशमी और नरगिस फाखरी की फिल्म अजहर रिलीज़ हुई थी

इसी फिल्म में एक लिपलॉक सीन के कारण उन दिनों नरगिस खूब चर्चा में रहीं

एक सीन के दौरान एक्ट्रेस नरगिस अपना होश खो बैठी थीं

इस सीन को शूट करते वक्त एक्ट्रेस ने इमरान संग लिपलॉक किया

डायरेक्टर के कट बोलने पर भी वो नहीं रुकीं और इमरान को किस करती रहीं

पहले तो नरगिस ने एक्टर के गालों को किस किया, फिर उनके लिप पर किस दे डाली

इस सीन को देख इमरान के फैंस काफी नाराज हो गए और उन्होंने एक्ट्रेस नरगिस को काफी ट्रोल किया

यूजर्स ने कहा कि जब एक्ट्रेस ही अपना होश खो बैठे तो समझो वह स्टार नहीं बन सकती

आपको बता दें कि ये फिल्म पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन की लाइफ पर बेस्ड थी

फिल्म अजहर ने सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीता और काफी कमाई की