नरगिस ने अपने करियर में कई यादगार फिल्मों में काम किया है नरगिस अपनी खूबसूरती की वजह से खूब सुर्खियां बटोरती थीं नरगिस की मां एक मशहूर तवायफ थीं ऐसे में नरगिस का कोलकाता में कोठे पर जन्म हुआ नरगिस कोठे पर ही पली बठीं नरगिस एक्ट्रेस नहीं डॉक्टर बनना चाहती थीं लेकिन अपनी मां की वजह से वो एक्ट्रेस बनीं दरअसल नरगिस की मां के प्रोडक्शन कंपनी को काफी नुकसान हुआ था जिसकी वजह से नरगिस की मां जद्दनबाई कर्ज में डूब गई थीं ऐसे में उन्होंने अपना कर्ज उतारने के लिए बेटी को एक्ट्रेस बना दिया