भारत में गंगा नदी सबसे पवित्र नदी मानी जाती है

इसमें स्नान करने पर शीघ्र पापों का नाश होता है

एक ऐसी भी नदी है जिसके दर्शन मात्र से ही पापों का नाश हो जाता है

इस नदी का नाम है नर्मदा नदी (Narmada Nadi)

कहा जाता है कि नर्मदा का हर कंकर शिव शंकर का रूप है

पुराणों के अनुसार इन पत्थरों को भगवान शिव की उपाधि प्राप्त है

इस नदी के पत्थरों में शिवलिंग स्वयं प्राण प्रतिष्ठित रहते हैं

पत्थरों को भगवान शिव का अंश माना जाता है

इनकी पूजा करने से घर के सभी दोष दूर हो जाते हैं

हजारों लोग नदी के किनारे पत्थर तलाशने पहुंचते हैं