दुनिया में बहुत सारी नदियां हैं

हर एक नदी की अपनी एक खासियत है

भारत की ज्यादातर नदियां पश्चिम से पूर्व की ओर बहती हैं

लेकिन भारत में एक नदी ऐसी भी है जो पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है

विपरीत दिशा में बहने वाली नदी का नाम नर्मदा है

इस नदी का दूसरा नाम रेवा नदी है

पश्चिम से पूर्व की ओर बहने वाली नदियां बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं

नर्मदा नदी बंगाल की खाड़ी के बजाए अरब सागर में जाकर मिलती है

नर्मदा नदी मध्य प्रदेश और गुजरात की मुख्य नदी है

ये नदी मैखल पर्वत के अमरकंटक शिखर से निकलती है