Image Source: Pixabay

स्पेस की गंध कैसी होती है?

एस्ट्रोनॉट्स के अनुसार, स्पेस में अजीबोगरीब गंध महसूस होती है



स्पेस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरिक्ष पूरे तरीके से वैक्यूम नहीं है



स्पेस में सभी तरह के अणु पाए जाते हैं, जिनमें से कुछ तेज गंध वाले भी होते हैं



एस्ट्रोनॉट्स ने बताया कि स्पेस में गनपाउडर, ओजोन और जले हुए मांस जैसी गंध आती है



कुछ एस्ट्रोनॉट्स के मुताबिक, स्पेसवॉक से लौटने के बाद उन्हें चैंबर में खट्टी चीजों की स्मैल महसूस हुई



2014 में रोसेटा अंतरिक्षयान ने सड़े हुए अंडे और बिल्ली के पेशाब जैसी गंध महसूस की



अंतरिक्ष यात्री शनि के मून टाइटन पर कोई भी गंध महसूस नहीं कर सकते



ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां ऑक्सीजन नहीं है और तापमान -176.6 डिग्री सेल्सियस है



वैज्ञानिकों का कहना है कि हालांकि टाइटन से गैसोलीन जैसी दुर्गंध आती है