नासा का Curiosity Rover साल 2012 से ही मंगल ग्रह पर मौजूद है

तब से ये ग्रह के बारे में जरूरी जानकारी इकट्ठा कर रहा है

इस रोवर ने ग्रह से एक चट्टान की तस्वीर भेजी है जिसने सबका ध्यान खींचा है

यह चट्टान एक खुली किताब की तरह दिखती है

इसे Terra Firme नाम दिया गया है

नासा ने बताया कि मंगल ग्रह पर ऐसी असामान्य आकार की चट्टाने आम हैं

ऐसा आकार ज्यादातर अरबों साल पहले हुए जल गतिविधि का परिणाम होता है

चट्टानों में दरार के कारण रिसाव होने से कठोर खनिज जमा हो गया

जब पानी सूख गया तो हवा के कटाव के कारण सिर्फ कठिन पदार्थ ही बचा

इस तरह मंगल ग्रह पर असामान्य आकार की चट्टाने बन जाती हैं