137 लाइट ईयर दूर नासा ने की Super Earth की खोज नासा ने एक बार फिर बड़ी खोज के बाद सबको चौंका कर रख दिया है इस बार नासा ने एक सुपर अर्थ की खोज की है, जहां जीवन होने की संभावना है सुपर अर्थ का वैज्ञानिक नाम TOI-715b है, जो कि सोलर सिस्टम से 137 प्रकाश वर्ष दूर है नासा ने यह खुलासा एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान किया और इसको सुपर अर्थ बताया यह ग्रह पृथ्वी से डेढ़ गुना ज्यादा चौड़ा है, जिसकी सतह पर पानी की संभावना है TOI-715b एक रेड ड्वार्फ का चक्कर लगाता है, जो कि हमारे सूर्य से भी ठंडा है ट्रांजिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट ने इस स्टार को पहचानने में एक बड़ा रोल निभाया है नासा के मुताबिक, इस ग्रह पर सिर्फ 19 दिनों में एक साल पूरा हो जाता है जिस तरह धरती सूर्य का चक्कर लगाती है, इसी तरह ये ग्रह तारे की परिक्रमा करता है