धरती पर बिजली चमकने की घटना आम बात है

पानी के बादलों से धरती पर बिजली पैदा होती है

मगर क्या आप जानते हैं कि एक दूसरे ग्रह पर भी ये घटना देखी गई है

बृहस्‍पति ग्रह पर भी बिजली कड़कने की घटनाएं होती हैं

इस ग्रह पर अमोनिया-पानी के घोल वाले बादलों की वजह से बिजली चमकती है

ये घटना अक्सर बृहस्‍पति के ध्रुवों के पास होती है

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इससे जुड़ी एक तस्वीर शेयर की है

नासा के स्‍पेसक्राफ्ट जूनो ने ये तस्‍वीर खींची थी

इस फोटो में हरी बिंदु बिजली की चमक है

यह डेटा बताता है कि बृहस्पति पर धरती के जैसे ही बिजली चमक सकती है