टेलिस्कोप में कैद हुआ ब्रह्मांड का अद्भुत नजारा



ये किसी फिल्म का दृश्य नहीं बल्कि सच्ची तस्वीर है



गैलेक्‍सी के सबसे बड़े क्षेत्रों में एक है Carina Nebula



हाइड्रोजन गैस से बना है कराइना नेब्यूला का ज्यादातर हिस्सा



नासा ने हबल स्पेस टेलीस्कोप की मदद से कैद किया ब्रह्मांड का ये नजारा



लैगून नेब्यूला एक स्टार नर्सरी है जो धरती से 7500 प्रकाश वर्ष दूर ब्रह्मांड में है स्थित



अंतरिक्ष से आई इन तस्वीरों को देख कोई बोला 'शिव' तो किसी ने कहा 'विष्णु'



हबल स्पेस टेलिस्कोप 24 अप्रैल 1990 में ऑर्बिट में किया गया था लॉन्च



नासा और यूरोपियन स्पेस (ESA) एजेंसी ने मिलकर स्पेस में किया था स्थापित



पृथ्वी से करीब 547 किमी दूर स्थित है हबल टेलिस्कोप