अंतरिक्ष में विचरण कर रहे नासा के हबल टेलीस्कोप को भगवान कृष्ण के सुदर्शन चक्र जैसी आकृति मिली है.

नासा के हबल टेलीस्कोप ने धरती से 28 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर सोम्बेरो गैलेक्सी की तस्वीर क्लिक की है.



सोम्ब्रेरो गैलेक्सी कन्या क्लस्टर के दक्षिणी छोर पर स्थित है.



दूर से देखने पर लाखों प्रकाश वर्ष दूर किसी ऐसी चीज को देखना अपने आप में अभूतपूर्व है.



हबल टेलीस्कोप और स्पिट्जर स्पेस टेलीस्कोप ने मिलकर यह तस्वीर क्लिक की है. हबल टेलीस्कोप ने हमारी आकाशगंगा की काफी तस्वीरें क्लिक की हैं



सोम्ब्रेरो आकाशगंगा का व्यास 50,000 प्रकाश वर्ष है जो हमारी आकाशगंगा के आकार का आधा है.