नासा के हबल टेलीस्कोप ने एक बार फिर अंतरिक्ष में हुए बदलाव की नई तस्वीरें क्लिक की हैं.



नासा के मुताबिक अंतरिक्ष में हबल ने एक नीली रोशनी की तस्वीरें क्लिक कीं जिसका तापमान लगभग 36,000 डिग्री फॉरेनहाइट था



नासा ने इस लाइट को ल्यूमिनस फास्ट ब्लू ऑप्टिकल ट्रांजिएंट्स (एलएफबीओटी) कहा है. यह ब्रह्मांड में सबसे चमकदार प्रकाश घटना में से एक है



यह नीली रोशनी अंतरिक्ष में बहुत तेजी से चमकी इसके कुछ दिनों में विलुप्त होने की उम्मीद है.



नासा की मानें तो जहां से यह रोशनी पैदा हुई है वह जगह किसी दूसरी गैलेक्सी पर है.



हबल टेलीस्कोप के मुताबिक हमारी अकाशगंगा से इसकी दूरी 50 हजार प्रकाश वर्ष है.



सबसे पहले ज्विकी ट्रांसाइट फैसिलिटी ने इस नीली रोशनी को डिटेक्ट किया था.



यह फैसिलिटी हर दो दिन में जमीन से उत्तरी आकाश में हुए बदलावों को ऑब्जर्व करती है.



इसी फैसिलिटी ने 10 अप्रैल 2023 को सबसे पहले वैज्ञानिकों को अलर्ट किया था.



वैज्ञानिकों ने टेलीस्कोप की मदद से इसके बारे में डेटा जुटाना शुरू कर दिया.