नासा अक्सर ब्रह्मांड की रोचक तस्वीरें शेयर करता है हाल ही में उसने बृहस्पति ग्रह की एक तस्वीर शेयर की है यह तस्वीर जूनो मिशन के तहत ली गई है नासा का जूनो मिशन एक अंतरिक्ष मिशन है इसमें वह बृहस्पति ग्रह का अध्ययन कर रहा है इस तस्वीर में एक अजीब सा चेहरा नजर आ रहा है नासा की एक रिपोर्ट में इसका जिक्र है दरअसल, यह चेहरा बादल और तूफ़ान के अनियमित पैटर्न से बना है इसे pareidolia इफेक्ट कहा जाता है तस्वीर में दिन और रात के बीच की विभाजन रेखा भी नजर आ रही है