नासा के पर्सीवरेंस रेवर को मंगल ग्रह पर बहती नदियों के निशान मिले हैं

चीन के झुरोंग रोवर को भी मंगल ग्रह पर नदी और रेत के भीगे टीलों के संकेत मिले हैं

चीन के रोवर के मुताबिक 4 लाख साल पहले ज्यादा ठंड की वजह से यह टीले कड़े हो गए हैं

नासा के पर्सीवरेंस को भी ऐसे ही संकेत मिले हैं

जिसके मुताबिक ताकतवर जलमार्ग ने जेजीरो क्रेटर में अपना रास्ता बनाया होगा

जिसकी वजह से इसमें अच्छी साखी दर से पानी गिरा होगा

नासा को मंगल ग्रह पर अबतक की सबसे बड़ी नदी मिली है

चट्टानों के आकार से अंदाजा लगाया गया कि यह नदी कुछ जगहों पर 66 फीट गहरी है

वैज्ञानिकों का मानना है कि यह संरक्षित नदी के किनारे की रेत है

पिछले दो सालों में पर्सीवरेंस रेतीली चट्टान की जांच कर रहा है जो बहुत पानी का संकेत दे रहा है