मंगल ग्रह पर नजर आया 'शैतानी तूफान', NASA ने शेयर की वीडियो नासा के रोवर ने कैमरे में अनोखी घटना कैद की है जिसमें मंगल ग्रह पर एक विशाल बवंडर दिखाई दे रहा है नासा ने इस बवंडर को बड़ा दिलचस्प नाम दिया है नासा का कहना है कि मंगल पर अक्सर धूल भरा शैतान दिखाई देता है जिसकी वजह से इस तूफान का नाम रखा गया है शैतानी तूफान नासा के रोवर के मुताबिक, इस घुमते हुए भंवर की स्पीड 12 मील प्रति घंटा थी रोवर से इसका सामना 200 फीट की दूरी से हुआ मंगल ग्रह पर ये बवंडर कोई नया नहीं है अक्सर नासा इस तरह के बवंडर को करता रहता है कैप्चर