अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा चंद्रमा पर घर बनाने की योजना बना रही है



अपोलो 17 मिशन के दौरान चंद्रमा की सतह पर उतरे अंतरिक्ष यात्रियों ने चंद्रमा की सतह पर 75 घंटे बिताए थे



नासा चाहती है कि उसके वैज्ञानिक अब वहां ज्यादा लंबे समय तक रह सकें इसके लिए वह वहां कॉलोनी बनाना चाहते हैं



इसलिए 2040 तक वहां पर एक स्थाई घर बना लेना चाहती है जिससे वहां वैज्ञानिक और इंजीनियर भेजे जा सकें



इसलिए नासा चांद पर थ्रीडी प्रिंटर भेजने की सोच रहा है.



नासा इन दिनों अपने इस मिशन को अंजाम तक पहुंचाने के लिए कई युनिवर्सिटी के पास अप्रोच कर रही है.



नासा का कहना है कि सभी वैज्ञानिक, इंजीनियर और छात्र इस मिशन के लिए उत्साहित है.



नासा अभी उन थ्रीडी प्रिंटर्स को यहां पर टेस्ट कर रहा है ताकि वो इसका इस्तेमाल चांद पर कर सकें