सोलर सिस्टम में कुल 8 ग्रह हैं

इनमें से केवल पृथ्वी पर जीवन होने की पुष्टि हो पाई है

मगर नासा की वैज्ञानिक डॉ मिशेल थॉलर ने Venus पर एलियंस होने की बात कही है

वैज्ञानिक ने द सन को दिए एक इंटरव्यू में ये कहा था

'हम शुक्र ग्रह के वातावरण में जीवन के संभावित संकेत देख रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'ग्रह के वायुमंडल ऐसा दिखाई देता है, जैसे इसे किसी बैक्टीरिया के जरिए तैयार किया गया हो.'

आपको बता दें कि शुक्र ग्रह को पृथ्वी की जुड़वा बहन कहा जाता है

शुक्र ग्रह पर तापमान 475 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है

इस ग्रह का वातावरण भी बिल्कुल जहरीला है

इस ग्रह पर बैक्टीरिया के तौर पर जीवन मौजूद हो सकता है