नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने पेरू के अमेजन की तस्वीरें जारी की हैं.

तस्वीरों में अमेजन को सोने की तरह चमकता हुआ देखा जा सकता है.



इन तस्वीरों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से लिया गया है. ये रिसर्च 2020 का है.



सोने जैसी यह चमक गंदे पानी के गड्ढों से परावर्तित होने वाली सूर्य की रोशनी है.



नासा की अर्थ ऑब्जर्वेटरी वेबसाइट के अनुसार इन गड्ढों में गोल्ड होने की संभावना है.



ऐसा लगता है जैसे कि इसे बिना लाइसेंस वाले खनिकों द्वारा खोदा गया है.



इस क्षेत्र में लगभग 30,000 खनिक अवैध रूप से काम कर रहे हैं.



सोना निकालने के लिए यहां एक्स्कवैटर के वर्षावन को तोड़ रहे हैं.



यहां हजारों खनिक अपनी आजीविका कमाने की कोशिश करते हैं.



यह अवैध खनन गरीब लोगों के लिए एक वरदान हो सकता है, लेकिन यह अमेजन को नुकसान पहुंचाता है.