नासा हर रोज कुछ ना कुछ नया करने की ओर कदम उठा रहा है

हर रोज नासा अंतरिक्ष की कुछ ना कुछ जानकारी दुनिया के साथ साझा करता रहता है

इससे नासा को नए अविष्कार करने में मदद मिलती है

ऐसे में नासा ने मंगल ग्रह की कुछ तस्वीरें दुनिया के साथ साझा कर सभी को हैरान कर दिया

यह तस्वीर नासा की प्रोपल्शन लेबोरेटरी की है

नासा ने इसे बट क्रेक रॉक नाम दिया है

यह तस्वीर नासा के पर्सीवरेंस मार्स रोवर ने भेजी है जिसमें इंसान के पुट्ठे की आकृति का पत्थर देखने को मिल रहा है

कभी कभी डायनासोर और मछली के मुंह वाला पत्थर भी नासा की तस्वीरों में देखने को मिलता है

डायनासोर के मुंह वाली यह तस्वीर भी नासा ने मंगल से खींची है

पर्सीवरेंस मार्स रोवर ने एक हरे रंग के पत्थर की भी खोज की है

जिसकी तस्वीर नासा ने दुनिया के साथ शेयर की है