सूर्य से टूटकर क्यों गिर रहे आगे के शोले? नासा ने जारी की तस्वीर नासा ने सोलर फ्लेयर की तस्वीर खींची है यह फोटो नासा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया तस्वीर के साथ नासा ने एक कैप्शन भी दिया नासा ने लिखा- थैंक्यू सनी...इस धूप के गुलदस्ते के लिए नासा ने कोरोनल मास इजेक्शन का भी जिक्र किया कोरोनल मास इजेक्शन गैस और चुंबकीय क्षेत्र के बड़े गोले होते हैं गोलों को सूरज के धब्बों की तरफ से अंतरिक्ष में बाहर फेंक दिया जाता है नासा के मुताबिक, कोरोनल मास इजेक्शन सौर विस्फोट के बाद सूरज से निकलता है कोरोनल मास इजेक्शन सौर प्लाज्मा और एम्बेडेड चुंबकीय क्षेत्रों के बड़े बादल होते हैं