नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने बृहस्पति ग्रह के वायुमंडल में हुए एक परिवर्तन को रिकॉर्ड किया है



यह नई चीज या परिवर्तन इसके वायुमंडल में घूमने वाली हाई-स्पीड जेट स्ट्रीम है, जो 4800 से अधिक चौड़ी है.



यह क्लाउड डेक ग्रह की मिड़िल रेखा पर स्थित है. ऐसा कहा जाता है कि यह बदलते मौसम के लिए जिम्मेदार है.



टेलीस्कोप के मुताबिक बृहस्पति ग्रह पर भी मौसम का चक्र है और वह परिवर्तित होता रहता है.



जुपिटर और पृथ्वी में काफी अंतर है. दोनों के वायुमंडल एक दूसरे काफी अलग है.



पृथ्वी में जहां चट्टानें हैं, सही तापमान है तो वहीं बृहस्पति गृह पर ऐसा नहीं है.



वहां चट्टानें तो हैं लेकिन वहां के वायुमंडल में बहुत सारी जान-लेवा गैसे हैं. इन गैसों का दबाव बहुत ज्यादा है.



जहरीली गैसों और उनके वायुदाब की वजह से वहां पर जीवन की संभावना बहुत कम है.



हाल की इस खोज से ऐसी उम्मीद जगी है कि क्या इससे आने वाले दशकों में वहां के वायुमंडल में बदलाव होगा और उसमें जीवन की संभावना होगी?