गैस, डस्ट और सुपरसोनिक स्पीड, स्पेस में बन रहा नया स्टार, नासा लाया तस्वीर नासा के वेब टेलीस्कोप ने स्पेस में बन रहे नए स्टार की तस्वीर खींची है नासा के मुताबिक, यह नई तस्वीर हमारे सूरज की एक बेबी पिक्चर है इस पिक्चर में हर्बिग-हारो 211 दिखाया गया है, जो कि इस नए तारे के आसपास का चमकदार क्षेत्र है हर्बिग-हारो 211 ज्यादातर अणुओं से बने होते हैं हर्बिंग-हारो के जेट्स पृथ्वी से लगभग 1 हजार प्रकाश वर्ष दूर स्थित पर्सियस तारामंडल में मौजूद जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को दिसंबर 2021 में लॉन्च किया गया देखिए कैसे मल्टीकलर जेट्स एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप अब तक का सबसे शक्तिशाली इन्फ्रारेड स्पेस टेलीस्कोप वर्तमान में ये अंतरिक्ष में एक बिंदु पर है जिसे सूर्य-पृथ्वी L2 के रूप में जाना जाता है