Image Source: Pixabay

स्पेस में आप क्यों नहीं कर सकते पेन, पेंसिल का इस्तेमाल

दरअसल, पेंसिल की नोंक आसानी से टूट जाती है



ग्रेविटी न होने की वजह से पेंसिल के कण अंतरिक्ष में तैर सकते हैं



जो मशीन और इंसान के नुकसान की वजह बन सकती है



पेंसिल में ग्रेनाइट होने की वजह से वह ज्वलनीय स्वभाव की होती है



1960 में नासा ने अंतरिक्ष मे पेंसिल के इस्तेमाल के लिए मना कर दिया था

पृथ्वी पर इस्तेमाल होने वाला पेन अंतरिक्ष में बिलकुल भी काम नहीं करता

पेन की स्याही को निब तक आने के लिए ग्रेविटी की जरूरत पड़ती है



सभी जानते हैं कि अंतरिक्ष में ग्रेविटी शून्य पर होती है



अंतरिक्ष यात्री एक खास पेन का इस्तेमाल करते हैं जिसे स्पेस पेन कहते हैं