बच्चों की नवजोत सेरेमनी में स्टाइलिश लुक में नजर आईं नताशा पूनावाला सेरेमनी में नताशा का स्टाइलिश लुक फैंस को देखने को मिला नताशा ने सफेद रंग की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी थी जिसके बॉर्डर पर गोल्डन वर्क हुआ था इस साड़ी को नताशा ने हाफ स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था ग्लैमरस मेकअप और वेवी हेयर उनके लुक को कंप्लीट कर रहे थे हैवी डायमंड नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स और रिंग से नताशा ने लुक कम्पलीट किया नताशा पूनावाला के पति अदार पूनावाला सेरेमनी में बहुत खुश दिखे ये पोस्ट डेरियस पूनावाला और साइरस पूनावाला के 'नवजोत' सेरेमनी की है ये पारसी धर्म की एक महत्वपूर्ण सेरेमनी होती है सात से बारह वर्ष की उम्र के बीच बच्चे का दीक्षा समारोह किया जाता है