मेट गाला 2023 का हिस्सा बन सुर्खियों में छाई नताशा पूनावाला नताशा की मेट गाला वाले लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं मिरर वर्क स्टाइलिश बॉडीकॉन आउटफिट में नताशा ने इवेंट में चार चांद लगा दिए नताशा ने गाला इवेंट में अपने आउटफिट से हर किसी को हैरान कर दिया नताशा का ये स्टाइलिश मिरर गाउन लुक फैंस को बेहद पसंद आया लुक कम्पलीट करने के लिए नताशा ने पोनीटेल बनाई मिनिमल न्यूड मेकअप के साथ ड्रामेटिक विंग्ड आईलाइनर उन पर खूब जच रहा है सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें नताशा ने फैंस के साथ शेयर की है ये पहली बार नहीं है जब नताशा को मेट गाला इवेंट में देखा गया इससे पहले भी वह कई बार मेट गाला इवेंट में शिरकत कर चुकीं हैं